जैन पत्रकार संगठन आईजा ने किया पुजारियों का बहुमान - श्रीसंघ अध्यक्ष व समाजसेवी रहे उपस्थित | Jain patrkar sangthan AIJ ne kiya pujariyo ka bahuman

जैन पत्रकार संगठन आईजा ने किया पुजारियों का बहुमान - श्रीसंघ अध्यक्ष व समाजसेवी रहे उपस्थित

जैन पत्रकार संगठन आईजा ने किया पुजारियों का बहुमान - श्रीसंघ अध्यक्ष व समाजसेवी रहे उपस्थित

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के ले लिए देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन लगाया था जिसके परिणाम स्वरूप सभी व्यक्ति अपने अपने घरों में बन्द हो कर रह गए थे। ऐसे में डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनेक सामाजिक संगठनों ने कोरोना वेरियर्स बनकर जनता की सेवा कर संकट काल में मानवता धर्म निभाया था। ऐसे विकट समय में अनेक जिंदगी प्रभावित हुई थी उनमें विभिन्न मंदिरों में सेवा कर रहे पुजारी भी शामिल है। मंदिर, देरासर उपाश्रय आदि धार्मिक स्थलों की सेवा रख रखाव मन्दिर के पुजारियों ने ही की थी। विकट समय में भी विश्व कल्याण की भावना को लेकर उन्होंने जन - जन की प्रार्थना प्रभु चरणों तक पहुँचाने का कार्य भी किया। उनके सेवा भाव को नमन करते हुए ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने अनूठा आयोजन नगर के अति प्राचीन तीर्थ श्रीचिन्तामणि पार्श्वनाथ मन्दिर (पूरा का मन्दिर) पर कर जावरा के विभिन्न जिनालय में सेवा दे रहे पुजारियों को कोरोना योद्धा बहुमान से सम्मानित किया गया। आयोजन को शासन के निर्देशों का पालन कर शोशल डिस्टेंसीग के साथ मास्क का उपयोग करते हुए किया गया। यही वजह है कि कार्यक्रम में केवल संघ प्रतिनिधि के रूप में श्रीसंघ के वरिष्ठजन जैन रत्न ज्ञानचंद्र चोपड़ा अध्यक्ष श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ हेमेंद्र सूरी जावरा,   आजाद सिंह ढड्ढा अध्यक्ष श्री ऋषभदेव पार्श्वनाथ मंदिरान ट्रस्ट जावरा, प्रकाशचंद्र मोदी अध्यक्ष श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ जयंत सूरी जावरा,  अभय सुराणा मार्गदर्शक प्रेस क्लब, जावरा, बाबूलाल  नाहर वरिष्ठ श्रावक , संजय चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब जावरा, चंदनमल कोठारी सचिव श्री ऋषभदेव पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट जावरा, को आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम के अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन में आईजा के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने कहा कि आईजा हमेशा से ही समाज के हर वर्ग के लिये सकारात्मक सोच रखते हुए अनूठे आयोजन करता आया है, पुजारियों के सम्मान की सोच उसी का परिणाम है। आज देश कठिन समय से गुजर रहा है लेकिन इसमें भी हमें सकारात्मक बनकर एक दूसरे की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है व आत्मचिंतन का भी कि हम संघ समाज के लिये क्या कर सकते है अपने देश के लिये क्या कर सकते है। आईजा के प्रदेश मंत्री प्रदीप जैन द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया व आईजा परिवार कि ओर से कठिन परिस्थितियों में अमूल्य समय देने पर अतिथियों व पुजारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आगन्तुक अतिथियों श्री अभय सुराणा  श्री ज्ञान चंद चोपडा श्री बाबूलाल नाहल नेअपने उद्बोधन में आईजा के इस कार्यक्रम को अदभुत बताते हुए सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया व कहा कि संघ समाज भी समय समय पर पुजारियों के हित की रक्षा करता रहा है व आगे भी वह उनकी मदद करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे संयोजक आईजा के महासचिव राजकुमार हरण ने अपने पुत्र भावेश व अंकित के साथ मिलकर भावना स्टुडियो कि ओर से पार्शनाथ भगवान व मंगल दीवों की डिजिटल आरती की एल ई डी लाइट वाली मनमोहक तस्वीरे मन्दिरजी में भेंट की।

इन पुजारियों का हुआ सम्मान

पुजारियों का सम्मान कार्यक्रम में श्री राज राजेंद्र वाटिका जैन मंदिर के पुजारी चंपालाल शर्मा, श्री राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी के पुजारी नरेंद्र ठाकुर, श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर शुक्रवारिया के पुजारी लोकेश शर्मा, श्वेतांबर जैन मंदिर पिपली बाजार के पुजारी भगवती लाल शर्मा, धर्मानाथ जैन मंदिर जवाहर पेठ के पुजारी सत्यनारायण शर्मा, चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर (पूरा का मंदिर) के पुजारी सचिन शर्मा, शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर चौपाटी के पुजारी बद्रीलाल शर्मा, मनमोहन पार्श्वनाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप व्यास आदि का सम्मान शाल श्रीफल पुष्पमाला एवं कोरोना योद्धा के आकर्षक सम्मान पत्र के द्वारा किया गया। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भक्त मंडल द्वारा प्रत्येक पूनम को प्रभु भक्ति का अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है उनकी सेवाओं का आदर करते हुए आईजा द्वारा मोनू खेमसरा, संजय मेहता, राजकुमार मारवाड़ी का भी सम्मान किया गया आयोजन में आईजा में सक्रिय योगदान के लिये आईजा के नीलेश बरमेचा (इंदौर), राकेश डूंगरवाल (करवड़), मनीष वाघेला(थांदला) को भी सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग कि ओर से आईजा महासचिव राजकुमार हरण को भी शाल-श्रीफल व उत्कृष्ट सेवा सम्मान की शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी भी रहे उपस्थित

कोरोना काल पर लघु आयोजन में नगर के वरिष्ठजन श्रेणिक धारीवाल, आनंदीलाल संघवी, संजय मेहता, राजकुमार मारवाड़ी,  मनीष वाघेला (थांदला), मोनू खेमसरा, दिवेश कटारिया, अदिश ढड्ढा के साथ आईजा के पदाधिकारी सदस्य आदि भी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्री प्रदीप जैन ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News