एचडीएफसी बैंक द्वारा पौधा रोपण सप्ताह मनाया गया | HDFC bank dvara podha ropan saptah manaya

एचडीएफसी बैंक द्वारा पौधा रोपण सप्ताह मनाया गया

एचडीएफसी बैंक द्वारा पौधा रोपण सप्ताह मनाया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - विगत कई वर्षों से एचडीएफसी बैंक द्वारा अनेक सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण ब्लड डोनेशन जैसे कार्य किये जा रहे है इन कार्यो द्वारा आम जन और पर्यावरण को हर संभव मदद मिले इसी सोच को लेकर इस वर्ष भी बैंक के सभी कर्मियों द्वारा एक जुट होकर पिछले सप्ताह ये शपथ ली गई थी कि सभी अपने घर के आस पास या जहा जरूरी है वहा वृक्षारोपण करेंगे । सभी ने स्वेच्छा से कम से कम दस पौधे लगाने का प्रण लिया था।

जावरा ब्रांच मैं कार्य करने वाले 45 कर्मचारियों ने पिछले पूरे सप्ताह मैं 500 से अधिक पौधे लगाए गए। हमे अत्यंत हर्ष है कि इस प्रकार के अच्छे कार्यो मैं जावरा ब्रांच के सभी अधिकारी हमेशा तन मन धन से भाग लेते है । ब्रांच के मैनेजर राहुल त्रिवेदी, विनोद जाट, नितेश नलवाया द्वारा  वृक्षारोपण की इस कार्य को संचालित किया गया था। साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर भी मानसून के पहले कई जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post