हजारों रुपए के बिजली बिल आने पर ड्रायवर यूनियन पहुंचा मेघनगर विद्युत वितरण केंद्र | Hazaro rupye ke bijli bill ane pr driver union pahucha

हजारों रुपए के बिजली बिल आने पर ड्रायवर यूनियन पहुंचा मेघनगर विद्युत वितरण केंद्र

गरीबों उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम कर रहा बिजली विभाग

हजारों रुपए के बिजली बिल आने पर ड्रायवर यूनियन पहुंचा मेघनगर विद्युत वितरण केंद्र

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - विद्युत मंडल पर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने पहुंच कर विरोध दर्ज कराया ओर कहा के हजारों रुपए के बिजली बिल आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने भाषणों में बिजली बिल माफ की बात कर रहे हैं और बिजली विभाग इस कोरोना काल में हजारों रुपए के बिल देकर गरीबों उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम कर रहा हैं। विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है। मेघनगर ड्रायवर यूनियन ने कहा के कोरोना महामारी ओर लोक डाउन से पहले ही हम हैरान और परेशान है खाने के लाले पड़े हुए है कैसे भरें हजारों रुपए के बिलली बिल मुख्यमंत्री को विद्युत मंडल के अधिकारियों को आदेश देकर हमारे हजारों रुपए के बिजली बिल माफ करने के आदेश दिए जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post