गरीबो पर हुई कार्यवाही, निवेदन करने वालो के कब्जे पर चली जेसीबी मशीन | Garibo pr hui karywahi, nivedan krne walo ke kabje pr chali jcb

गरीबो पर हुई कार्यवाही, निवेदन करने वालो के कब्जे पर चली जेसीबी मशीन

दबंगो के कब्जो को सुरक्षित रहने दिया, नही हुई कोई कार्यवाही

गरीबो पर हुई कार्यवाही, निवेदन करने वालो के कब्जे पर चली जेसीबी मशीन

छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम भाजीपानी ग्राम में के अंतर्गत शासकीय भूमि पटवारी हल्का नम्बर 68 खसरा नम्बर 417 के लगभग 1.550  हेक्टेयर भूमि से कब्जा तो हट गया परन्तु 104 खसरे पर हुए कब्जे गोडाउन बना लिया गया है को नही हटाया गया है जिससे ग्राम वासियो में रोष व्याप्त है जबकि ग्राम सरपंच एवम ग्राम वासियो द्वारा तहसीलदार एव अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त गोडाउन एव अन्य शासकीय जमीन पर खेती कर रहे लोगो की शिकायत की गई थी परन्तु उल्टा ये हुआ कि गरीब परिवार द्वारा कब्जा किये सभी अतिक्रमण पर जेसीबी से चलवाकर प्रशासन के आला अधिकारियों ने अतिक्रमण साफ कर दिया गया जिस पर गरीबो का कहना है कि हम लोगो का तोड़ा गया है तो जिन जिन दबंगो द्वारा शासकीय भूमि को कब्जे में लेकर खेती कर रहे है और मुख्य रोड से लगी भूमि पर एक गोडाउन वियर हाउस नुमा बना लिया है उसको क्यो नही तोड़ा गया। न्याय सभी के साथ हो मुह देखकर न किया जाए जबकि जिसकी शिकायत की गई थी  उसको नही हटाया गया क्योंकि उनकी दबंगता के कारण कोई कार्यवाही नही होती है इस तरह प्रशासन की मुह देखी कार्यवाही से प्रशासन के इस रवैये से ग्राम वासियो में रोष व्याप्त है।


Post a Comment

Previous Post Next Post