अवैध रूप से 6 कार्टनों में रखी 290 पाव अंग्रेजी शराब कीमती ₹35000 की जप्त | Awaidh roop se 6 kartano main rakhi 290 pav angreji sharab

अवैध रूप से 6 कार्टनों में रखी 290 पाव अंग्रेजी शराब कीमती ₹35000 की जप्त

फरार दोनो आरोपियो की तलाश

अवैध रूप से 6 कार्टनों में रखी 290 पाव अंग्रेजी शराब कीमती ₹35000 की जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।* 

             आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.)  के मार्ग निर्देशन में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के द्वारा अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।
             थाना घमापुर में दिनांक 16-07-2020 की रात्रि में  हनुमान टोरिया कांचघर छोटी खेरमाई के पास बलराम चैधरी के घर के सामने अधिक मात्रा में अवैध शराब रखे होने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहाॅ बलराम चैधरी अपने घर के सामने आंगन में टीन शेड के नीचे विनोद चैधरी के साथ बैठा दिखा  पुलिस केा देखकर दोनों घर के अंदर के अंदर घुसकर घर के पीछे के दरवाजे से भागने में सफल हो गये, बलराम के घर के बाहर आंगन में बने टीन शेड के नीचे सफेद रंग के कार्टून रखे दिखे जिन्हें खोलकर देखा तो कार्टून के अंदर अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्किी के पाव रखे मिले, चैक करने पर 6 कार्टून में 290 पाव गेावा व्हीस्किी अंगे्जी शराब कीमती 35 हजार   रूपये की होना पायी गयी उक्त शराब जप्त करते हुये बलराम चैधरी एवं विनोद चैधरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों फरार आरोपी बलराम चैधरी एवं विनोद चैधरी की तलाश जारी है। 

 *उल्लेखनीय भूमिका-* उप निरीक्षक राजरानी, पीएसआई प्रशांत शर्मा, आरक्षक आशुतोष एवं रजीत की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post