रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामवासियों ने थाने में दर्ज की शिकायत | Rozgar sahayak ke khilaf gramvasiyo ne thane main darj ki shikayat

रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामवासियों ने थाने में दर्ज की शिकायत

रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामवासियों ने थाने में दर्ज की शिकायत

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम कनईसांग में इन दिनों ग्राम पंचायत में पदस्थ रहे रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर और ग्रामवासियों का विवाद बढ़ता चला जा रहा है। ग्राम पंचायत में चलने वाले निर्माण कार्य में की जाने वाली गड़बड़ी आदि को लेकर रोजगार सहायक की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती रही है जिसके चलते रोजगार सहायक ग्रामीणों के खिलाफ हो गया है, पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा रोजगार सहायक की फर्जीवाड़े की शिकायत की थी मामले की जांच चल रही है और ग्रामीणों की शिकायत के चलते रोजगार सहायक का तबादला नजदीकी ग्राम पंचायत चटूवा कर दिया गया है उक्त कार्यवाही से रोजगार सहायक का चचेरा भाई संतोष कुमार गुलाब में 28 जुलाई की देर रात गांव वालों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी आज देर रात ग्रामीणों ने डिंडोरी कोतवाली में लिखकर शिकायत की है शिकायत में ग्रामीणों ने संतोष बुलाकर सहित अन्य लोग ग्रामीणों से बाद में बात करते हैं तथा मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सएप में भी खाली करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे भयभीत ग्रामीणों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर संतोष बिलागर व अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई तथा उसके ऊपर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post