दूसरे दिन भी रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में रेत जप्त की | Dusre din bhi ret mafiyao pr kasa shikanja bhari matra main ret

दूसरे दिन भी रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में रेत जप्त की

दूसरे दिन भी रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में रेत जप्त की

अंजड (शकील मंसूरी) - नगर के समीप मोहिपुरा रोड किनारे बसे बड़दा पुनर्वास स्थल पर खाली स्थानों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से संग्रहीत की गई लगभग 25 ट्रेक्टर ट्राली बालू रेत तहसीलदार राजेश कोचले तथा खनिज निरीक्षक शांतिलाल निनामा ने जब्त की तथा समाचार लिखे जाने तक रेत जब्ती की कार्यवाही जारी थी।

दूसरे दिन भी रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में रेत जप्त की

तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया की बड़दा बसाहट में खाली स्थानों पर अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई बालू रेत को खनिज विभाग की देख रेख में जब्त कर तहसील कार्यालय में लाया गया है। आपने बताया कि पुनर्वास में हमारे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है यदि और कही भी बालू रेत का अवैध भंडारण पाया जाता है तो उसे भी जब्त किया जाकर रेत माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी।


उल्लेखनीय है सोमवार को भी अंजड तहसीलदार द्वारा फुटला तालाब के समीप छापरी रोड स्थित खेत के पास से लगभग 35 ट्रेक्टर ट्राली अवैध बालू रेत जब्त की थी जिससे रेत माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post