डॉक्टर्स डे के दिन हुआ किल कोरोना अभियान का शुभारंभ | Doctors day ke din hua kill corona abhiyan ka shubharambh

डॉक्टर्स डे के दिन हुआ किल कोरोना अभियान का शुभारंभ

डॉक्टर्स डे के दिन हुआ किल कोरोना अभियान का शुभारंभ

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बुधवार को डॉक्टर्स डे के दिन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया गया, इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा साथ ही प्रत्येक परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग कर लक्षण के आधार पर रोगी देखे जाएंगे- सर्दी, खांसी, जुकाम, डेंगू, मलेरिया, डायरिया के लक्षण आने पर परामर्ष मिलेगा व तत्काल उपचार कराया जायेगा। इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित डॉक्टर्स को भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों ने डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए दिन-रात जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों के इस सेवा भाव के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। 

डॉक्टर्स डे के दिन हुआ किल कोरोना अभियान का शुभारंभ

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एम.आर. धुर्वे जी, तहसीलदार कमलेशराम नीरज, नायब तहसीलदार उपाध्याय, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, राजेश श्रीवास्तव, पार्षद शरद कुरोलिया, बी.एम.ओ. डॉक्टर सिंह, डॉ. आर. गुप्ता, निखिलेश उपाध्याय, रोहित मिश्रा, विशेष चौरसिया, अक्कू यादव, जित्तू सूर्यवंशी व स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post