कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड में कल तीन और कोरोना पाजेटिव मरीज निकलने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। और आज सोमवार को हाट बाजार होने के कारण प्रशासन द्वारा पूरा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था जिसका व्यापक असर नगर में दिखाई दिया। सुबह से ही व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है। मेडिकल दुकानों को बन्द से दूर रखा गया वही दूध डेयरी को सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 7 बजे तक की छूट दी गई।
आज हाट बाजार होने के कारण सुबह कुछ सब्जी तथा फल विक्रेताओं ने अपनी दुकाने लगा ली थी जिसे नगरीय प्रशासन अमले द्वारा बन्द करवाई गई।
वार्ड क्रमांक 12 में कल निकले तीन कोरोना पाजेटिव मरीजों के घरों के बाहर तथा आस-पास नगर परिषद अमले द्वारा सेनिटाइज किया गया। वही स्वास्थ विभाग द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य जारी है।
Tags
badwani