कांग्रेस को टूट का डर डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस
प्यारे मियां दूसरों धंधे से कमाए रुपए हवाला कारोबार में लगाता था
भोपाल (संतोष जैन) - राजस्थान में मची सत्ता संग्राम के बाद मध्य प्रदेश में विधायकों की टूटने कांग्रेश की नींद उड़ा दी है डैमेज कंट्रोल के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है इसी को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायकों की बैठक बुलाई विधायकों को शपथ दिलाई गई कि कि वे हमेशा कांग्रेश के साथ रहेंगे पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम ने शपथ पड़ी विधायकों ने हाथ ऊपर कर अपनी सहमति व्यक्त की कमलनाथ ने विधायकों से कहा जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनके बारे में पहले से जानकारी थी उन्होंने कोई शिकायत या समस्या बताएं ही नहीं और बिना बताए चले गए कमलनाथ ने कहा जिसे जो समस्या हो वह मुझसे कहे भाजपा के पद और पैसे की लालच में किसी को नहीं आना चाहिए उन्होंने कहा कांग्रेसी विधायकों से संपर्क करने वाले सभी भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया जाएगा
प्यारी मियां दूसरे धंधों से कमाए रुपए हवाला कारोबार में लगाता था
यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां मनी लॉन्ड्रिंग करता था इस बात के भी सबूत मिले हैं कि आरोपी मछली के ठेके और दूसरे धंधों से कमाई कर उस पैसे का इस्तेमाल हवाला कारोबार में करता था एसआईटी ने प्यारे मियां की दुबई सिंगापुर थाईलैंड नेपाल यात्रा की जानकारी ईडी और आयकर विभाग को भेजी है एसपी साइं कृष्णा ने बताया इंदौर देवास और भोपाल में प्यारे मियां की 46 प्रॉपर्टी की सूचना मिली है इनमें कई बेनामी है एसआईटी ने रजिस्ट्री कार्यालय से ब्योरा मांगा है इधर कॉल डिटेल से पता चला है कि फरारी के प्यारे मियां श्रीनगर के व्यवसाय सेठ की हाउस की बोर्ड का इस्तेमाल किया था श्रीनगर पुलिस से पूछताछ कर रही है रसूखदार ओं के नाम अब तक नहीं आए सामने
Tags
jabalpur