कलेक्टर, एसपी ने निवाली के कंटेटमेंट एरीया का किया निरीक्षण
कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
निवाली (सुनील सोनी) - रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 14 कि मुनिया कालोनी में बने कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर शिवराजसिह वर्मा एसपी निमिष अग्रवाल अपने पूरे टीम के साथ कंटेंमेंट एरिया का निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणो को समझाईश भी दी । कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट एरिया में सख्ती से पालन करवाने एवं जो पालन नहीं करता उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग को प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की निर्देश दिए कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या एसडीम मुजाल्दा निवाली तहसीलदार रंजना पाटीदार, बीएमओ डॉ एम एस जमरे व स्थानीय पंचायत व राजस्वअमला साथ में थे। ल इस दौरान उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भी चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
Tags
badwani