चोपाल अभियान के तहत ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर दिलवाई शपत | Choupal abhiyan ke tahat gram panchayat main choupal lagakar dilvai shapath

चोपाल अभियान के तहत ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर दिलवाई शपत

चोपाल अभियान के तहत ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर दिलवाई शपत

झकनावदा (राकेश लछेटा) - जिले में कोरोना के बढ़ते केश के बाद प्रशासन अलर्ट पर है जिसमें पेटलावद तहसील में भी मरीज पाए गए हैं कोरोना की चेन बनने से रोकने के प्रयास के  लिए पेटलावद एसडीएम खराड़ी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर कोरो ना के लिए जागरूकता अभियान चलाएं  जिसके तहत ग्राम पंचायत झकनावदा द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर ग्राम चौपाल लगाई जिसमें पेटलावद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम एल चोपड़ा , ग्राम पंचायत सचिव भीम सिंह कटारा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कसवा , पटवारी मलजी डामर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम एल चोपड़ा ने कोरोना को हराने के लिए शपथ दिलवाई एवं बार बार साबुन सैनिटाइजर से हाथ धोना मार्क्स लगा कर रखना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु समझाइश दी गई चोपड़ा ने बताया कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं इसलिए जो भी व्यक्ति बाहर अन्य राज्यों से आना जाना कर रहे हैं या कोरेना के मरीज के संपर्क में आए हैं वह स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे क्योंकि आपकी सुरक्षा से ही आपके परिवार की सुरक्षा संभव है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post