चोर लगे थे कयास में कि वाहन को उठा ले जाए इधर पुलिस अब लगी प्रयास में की चोर हत्थे चढ़ जाए | Chor lage the kayas main ki vahan ko utha le jaye

चोर लगे थे कयास में कि वाहन को उठा ले जाए इधर पुलिस अब लगी प्रयास में की चोर हत्थे चढ़ जाए 


धामनोद (मुकेश सोडानी) - महेश्वर चौराहे के ठीक पास मंडी रोड पर बीती रात एक वाहन चुराने की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई लेकिन वाहन ले जाने में चोर नाकामयाब हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी रोड स्थित व्यापारी विजय अग्रवाल की रिट्ज कार को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाने की कोशिश की यहां तक कि वाहन को स्टार्ट भी कर लिया बाद जब वाहन को घुमा कर वापस ले जाने लगे तो वाहन पास ही स्थित रमेश खजांची के मकान में ओटले की बनी दीवार में जाकर घुस गया जिससे दीवार टूट कर नीचे गिर गई जिससे घबराकर चोर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए

सीसीटीवी फुटेज में देखा तो चोर पिकअप से आए  दिख रहे थे 

दूसरे दिन थाने पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश हाडा प्रधान आरक्षक चंचल चौहान आरक्षक धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और आसपास के कैमरे को खंगाला प्रथम दृष्टया पाया गया कि चोर एक पिकअप वाहन से आए थे तथा बड़ी देर तक मंडी रोड पर खड़े रहे बाद मौका देखकर गाड़ी को स्टार्ट  भी कर लिया लेकिन अचानक गाड़ी के टकरा जाने से वाहन छोड़कर भाग गए

दोपहर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची

दोपहर सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह भाटी के साथ धार से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उप निरीक्षक गणेश पाटीदार राजेंद्र पाटीदार  एंव देवेंद्र कुशवाह मौके पर पहुंचे तथा वाहन के आस पास सभी दूर फिंगर प्रिंट लिए बताया गया कि जिसने भी वाहन चुराने का प्रयास किया उनके फिंगरप्रिंट यदि वाहन में पाए जाते हैं तो उसी के आधार पर अब चोर की शिनाख्त करने में मदद मिलेगी थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी  जिन लोगों ने वाहन चुराने का प्रयास किया उनका जल्द पता लगा लिया जाएगा जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post