कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का स्वागत किया | Cabinet mantri rajvardhan singh dattiganv ka swagat kiya

कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का स्वागत किया


लाबरिया (दिनेश राठौर) - ग्राम पंचायत जोलाना में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव का प्रथम नगर आगमन पर पुष्प वर्षा  और  ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, हरी राज राठौर ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में सेल्फी लेने की भी होड़ देखने को मिली। कार्यकर्ता में काफी जोश एवं उत्साह देखने को मिला मंत्री जी ने नन्हे बालक के साथ में  सेल्फी ली,राजपूत युवा मंच से विक्रांत जी ने साफा पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post