दूसरी कोरोना संक्रमित महिला के मकान के 100 फीट के दायरे को बनाया कंटेंटमेंट जोन एरिया
पेटलावद एसडीएम गर्ग जी के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- शुक्रवार रात पेटलावद तहसील के बामनिया के समीप ग्राम नवापाड़ा मुल्तानिया की 58 वर्षीय उक्त महिला कोरोना पॉजिटिव संक्रमण पाई गई थी, उक्त महिला का इलाज रतलाम जिला चिकित्सालय में चल रहा था शनिवार को पेटलावद एसडीएम गर्ग, तहसीलदार जितेंद्र जी अलावा तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त कोरोना वायरस संक्रमित महिला के गांव नवापाड़ा पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेकर उक्त संक्रमित महिला के घर से करीब 100 फिट का एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया,
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला इलाज हेतु बामणिया चिकित्सालय आई थी बामनिया चिकित्सालय द्वारा उसे रतलाम चिकित्सालय केंद्र रेफर किया गया था, इसके पूर्व उक्त महिला दाहोद (गुजरात) के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा कर बामनिया चिकित्सालय आई थी तथा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त महिला वहीं से संक्रमित होकर झाबुआ जिले में आई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला के परिवार के 15 लोगों के ब्लड सैंपल ले लिए हैं तथा साथ में बामनिया स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के ब्लड सैंपल की ले लिया गए हैं स्वास्थ विभाग के दोनों कर्मचारियों ने अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है उक्त महिला के कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव होने पर उसके मकान के 100 फीट के दायरे को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है अब कोई भी व्यक्ति उस एरिया में नहीं आ जा सकता,
यह कार्यवाही पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी गर्ग जी के निर्देशानुसार पेटलावद तहसीलदार जितेंद्र अलावा तथा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ एम एल चोपड़ा,पटवारी यशवंत चौहान तथा टीम द्वारा की गई
Tags
jhabua