व्यापारियों का सहयोग लाकडाउन सफल बनाने में दिखा | Vyapariyo ka sahyog lock down safal banane main dikha

व्यापारियों का सहयोग लाकडाउन सफल बनाने में दिखा

व्यापारियों का सहयोग लाकडाउन सफल बनाने में दिखा

बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - शनिवार रविवार शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं लॉकडाउन को ग्रामीणों द्वारा पालन किया जा रहा है पूरा मार्केट बंद है पुलिस प्रशासन द्वारा भी लाकडाउन का पालन शक्ति से कराया जा रहा है और साथ ही ग्रामीणों को मास्क लगाने , बेवजह घूमने पर रोक लगाई जा रही है जिसके चलते गाव मे लाकडाउन का असर दिख रहा हे इस मुहिम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए इस लिए ग्रामीणों द्वारा अच्छा सहयोग मिल रहा है व्यापारी वर्ग अपने फायदे नुकसान को न  देखते हुए प्रशासन कि इस मुहिम मैं अपना सहयोग दे रहे हे।


Post a Comment

Previous Post Next Post