बीजेपी के नेता की गुंडागर्दी आई सामने
भिंड जिले के गोहद में पूर्व विधायक रणवीर जाटव के साले ने फोन पर जान से मारने की दी धमकी
भिंड (विजय सिंह भदौरिया) - विधायक के तथाकथित साले का ऑडियो वायरल सत्ता की हनक नेता से ज्यादा उसके समर्थकों पर हावी होती है इसकी बानगी भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा में देखने को मिली जहाँ से पूर्व विधायक रणबीर जाटव के मुँह बोले साले फ़ोन पर एक आम नागरिक को धमकाते हुए किडनैप करने सहित जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसका ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे वो एक व्यक्ति को घर से उठाकर किडनैप करने और जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे है हैरानी की बात तो ये है जिस नम्बर से बात की जा रही है वो गोहद थाने में तैनात आरक्षक धर्मेंद्र का बताया जा रहा है जो अपने फोन से कॉन्फ्रेंस पर लेकर बात करा रहा है।
धमकी देने वाला अवनीश उर्फ बल्लू सेमर 2 अप्रेल को हुए दंगे में आरोपी और 5000 हजार का इनामी भी रहा है धमकी से भयभीत होकर पीड़ित ने डी आई जी को शिकायती आवेदन भी दिया है वायरल ऑडियो में 10 हजार रुपये लिए जाने का जिक्र होते ही मुँहबोले साले साहब आपा खो देते है और गाली गलौज शुरू कर देते हैं मजे की बात तो ये है कि ये बात गोहद थाना में तैनात आरक्षक धर्मेंद्र जाटव अपने फोन से कॉन्फ्रेंस पर लेकर करवा रहे है लेकिन उन्होंने एक बार भी धमकी देने वाले को रोकने की कोशिश नही की बल्कि वो पीड़ित को ही थाने पर आने की बोल रहे है ।अब सोचने वाली बात है कि खादी की सरपरस्ती में खाकी का भी ऐसा व्यवहार रहेगा तो आमजन न्याय की उम्मीद किससे करेगा।
Tags
murena