भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा दमुआ ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की गई | Bharit vahan chalak parichalak union dvara damua block ki karykarini

भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा दमुआ ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की गई

भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा दमुआ ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की गई

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - 17/06/2020 भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश द्वारा दमुआ ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की गई जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गजभिये द्वारा बताया गया कि यूनियन द्वारा निरंतर चालक व परिचालक को के हक के लिए सरकार व प्रशासन से निरंतर ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है यूनियन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक वाइज गठन किया जा रहा है यूनियन के सदस्यों द्वारा आज अप्पू हॉल प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों का योगदान रहा इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले से यूनियन के संयोजक मुबीन अली प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गजभिये मीडिया प्रभारी शुभम सहारे प्रवक्ता अब्दुल रब खान कोषाध्यक्ष चेतराम अमरोदे उपाध्यक्ष जाकिर खान वरिष्ठ सदस्य अरुण टांडेकर  प्रचार मंत्री रईस खान वरिष्ठ सदस्य शहजाद खान संरक्षक शहजाद लाला की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ दमुआ ब्लॉक अध्यक्ष मोहित ठाकुर एवं उपाध्यक्ष बबलू भाई को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं यूनियन के नियमों के तहत कार्य करने हेतु दायित्व प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में भारी संख्या में चालक व परिचालक मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post