महंत नागा देवनारायनदासजी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि पर 108 पौधें रोपें | Mahant naga dev narayan das ji maharaj ki 28vi punyatithi

महंत नागा देवनारायनदासजी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि पर 108 पौधें रोपें

महंत नागा देवनारायनदासजी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि पर 108 पौधें रोपें

थांदला। (कादर शेख) - धर्म धरा थांदला के महंत 1008 नागा देवनारायनदासजी महाराज की 28 वी पुण्यतिथि प्राचीन मूलुकदास अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर पर 108 फलदार व छायादार पौधों को लगाकर मनाई। मन्दिर न्यासी अशोक अरोड़ा ने बताया कि  वर्तमान समय कोरोना महमारी को देखते हुए महंत  की पुण्यतिथि व्यापक पैमाने पर नही मनाते हुए पूरे मन्दिर परिसर में आँवला, जाम, जामुन, नीम, पीपल आदि फलदार व छायादार पौधारोपण कर मनाई। मन्दिर के महंत नारायणदासजी ने आरती उतारी। इस अवसर पर भोपावर महंत हरिहरानंदजी महाराज, शांति आश्रम के सुखरामदासजी महाराज, न्यासी अशोक अरोड़ा, विट्ठल शर्मा, तुलसीराम मेहते, दिलीप पंचाल, उमेश पिचा, अक्षय भट्ट, राजू धानक, जितेंद्र कोठारी, श्रीमंत अरोड़ा, बंशीलाल, रणछोड़ पाटीदार, अनोखीलाल पटेल, संतोष मंडावरा,  आदि गुरु भक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post