बैहर एसडीएम के असभ्य व्यवहार से श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बैहर तहसील के मलाजखण्ड में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों, एसडीएम गुरुप्रसाद और पुलिस कर्मियों ने जिस तरह का अभद्र व्यवहार पत्रकारों से किया उससे पत्रकारों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी । ज्ञापन सौंपने जिले भर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नाराज पत्रकारों ने एसडीएम बैहर गुरुप्रसाद द्वारा पत्रकारों से माफी मांगने और उन्हें बैहर अनुभाग से भार मुक्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने बातये है कि विगत दिनों एचसीएल के एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर उसके रहवासी कॉलोनी को सील करने की कार्यवाही की जा रही थी । इसी दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों को न सिर्फ रोका गया अपितु एचसीएल के अधिकारियों तथा एसडीएम ने उपस्थित पत्रकारों से अभद्रता करते हुए थाने का रास्ता दिखाने और जूते मारने जैसे असभ्य और अवांछित शब्दों का इस्तेमाल किया जिसकी सर्वत्र निंदा हो रही है ।
Tags
Balaghat