भिंड सहायक यंत्री को अमर्यादित जवाब देना पड़ा महंगा बरिस्ट अधिकारी ने किया निलंबित | Bhind sahayak yantri ko amaryadit javab dena pada mahanga

भिंड सहायक यंत्री को अमर्यादित जवाब देना पड़ा महंगा बरिस्ट अधिकारी ने किया निलंबित

भिंड सहायक यंत्री को अमर्यादित ज़बाब देना पड़ा महंगा बरिस्ट अधिकारी ने किया निलंबित

भिंड (विजय सिंह भदौरिया) - भोपाल मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यात्रिंकी विभाग भोपाल द्वारा भिण्ड में पदस्थ (सहायक यंत्री) एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.आर. गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर रहेगा। 


दरअसल मामला भिंड जिले के लहार क्षेत्र के रहावली बेहड़ का है जहां शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित के द्वारा  हेडपंप को लेकर शिकायत की गई थी, जिस पर पीएचई विभाग के द्बारा जवाब दिया गया था कि शिकायतकर्ता की मानसिक हालत ठीक नहीं है पर मिर्गी आती है कपड़े फाड़ देता है, और यह हेडपंप उखाड़ कर उसकी छाती पर लगा दो, यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के निराकरण में पी.आर.गोयल द्वारा घोर लापरवाही की गई तथा शिकायतकर्ता के प्रति अवांछनीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया। इस संबंध में श्री गोयल से जवाब तलब किया गया था। जहाँ उनके द्वारा प्रस्तुत पक्ष संतोषजनक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप निलंबन की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post