आयुष विभाग द्वारा कंटेनमेंट एरिया ग्राम बख्खारी में त्रिकुट काढे़ का वितरण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा निरंतर त्रिकुट काढ़ा एवं आरसेनिक अल्बा का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. कलीम अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज कंटेनमेंट क्षेत्र ग्राम बख्खारी में त्रिकुट काढ़ा एवं आरसेनिक अल्बा का वितरण किया।
0 Comments