अणु पुण्य कृपा से बरस रही धर्म की गंगा | Anu puny kripa se baras rhi dharm ki ganga

अणु पुण्य कृपा से बरस रही धर्म की गंगा

अणु पुण्य कृपा से बरस रही धर्म की गंगा

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - महासती पुण्य शीला जी म सा आदि ठाणा 5 का वर्षावास मेघनगर श्री संघ को मिलते ही संघ में हर्ष व्याप्त था लेकिन पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर चातुर्मास के प्रारंभ से ही श्री संघ के भाई बहनों ने तपस्या की झड़ी लगा दी छोटी-बड़ी सभी तपस्या मिलकर 80 से ऊपर तपस्या मेघनगर में नियमित चल रही है कुछ तपस्वी ओ के तपस्या पूर्ण होने पर श्री संघ द्वारा अणु स्वाध्याय भवन में उनका बहूमान श्री संघ द्वारा किया गया कविंद्र सुरेश जी धोखा 31 उपवास की तपस्या पूर्ण की श्रीमती स्नेह लता वागरेचा 23 पीनू बृजवासी 17 कुमारी आरुषि पिचा 8 की तपस्या नियमित चल रही है इसी क्रम में शांता बहन भंडारी 31  आई बिल तपस्या पूर्ण सिद्धि वागरेचा 21 रेखा बहन, तारा बहन, ममता बहन ,गुंबाला बहन, प्रियंका बहन ,अंकित भाई पोरवाल के 17 _17आईविल की तपस्या चल रही एकासन ,मिनी वर्षी तप, धर्म चक्र , मेरु तब, बेले बेले जैसे कई छोटी-बड़ी तपस्या नियमित रूप से चल रही है श्री संघ द्वारा जिनकी तपस्या पूर्ण हुई उनका बहूमान  कार्यक्रम का संचालन विनोद जी बाफना एवं विपुल धोखा द्वारा किया गया आज की प्रभावना धोखा  एव पिचा परिवार द्वारा दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post