अन्नदाता किसान लगा अपनी मेहनत में | Annadata kisan laga apni mehnat main

अन्नदाता किसान लगा अपनी मेहनत में

ग्राम पंचायत पनारा क्षेत्र वार्ड नंबर 20 छोटा पनारा में इन दिनों धान के रुपए लगाए जा रहे हैं

अन्नदाता किसान लगा अपनी मेहनत में

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - छोटा पनारा मैं किसान शिवपाल उइके अपने पूरे परिवार के साथ धान लगाते हुए और खेत में कड़ी मेहनत कर धान लगाई जाती है किसान खेत में कीचड़ में खड़े होकर धान के पौधों को लगाया जाता है पानी कि अधिक आवश्यकता पढ़ती है शिवपाल उइके ने पनारा क्षेत्र में धान लगाने का सिलसिला प्रारंभ किया है स्वयं के बोरसे 1 एकड़ जमीन के प्लाट में धान के पौधे लगाकर खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया है किसान पानी को लेकर चिंतित है शिवपाल उइके से जब पूछा गया उन्होंने बताया की ट्रैक्टर द्वारा पानी को किचन में मजा कर धान के ऊपर लगाए जाते हैं और फसल को कड़ी मेहनत कर बच्चों की तरह पाला जाता है फसल कटने के बाद धान चावल बनता है और फिर हम उसे अपने बाल बच्चों के  पोषण के लिए बाजार में भेजते हैं इतनी कड़ी मेहनत के बाद यह अनाज हम तक पहुंचता है ऐसे किसानों की मेहनत को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सरकार हर तरीके से मदद कर रही है जिससे ग्राम जिला प्रदेश देश का किसान मजबूत हो और अनाज पैदावार अधिक से अधिक हो और सारी फसलों का लाभ किसानों को मिल सके जय जवान जय किसान।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News