अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई
स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई गई
बैतुल (यसवंत यादव) - आमला की अग्रणी संस्था स्वामी विवेकानंद युवा मंडल आमला के तत्वाधान में आज वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई गई।बस स्टैंड आमला में कार्यक्रम मनाया गया।सभी ने चंद्रशेखर आज़ाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय और चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में यदुराज सिंह रघुवंशी,मनोज विश्वकर्मा,कृष्णा भूमरकर और मोहन देवड़े ने कहा कि "आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूँगा" का नारा बुलंद करने वाले, स्वाधीनता के लिये अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले, माँ भारती के वीर सपूत, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है। स्वाधीनता के लिए उनका अमर बलिदान हमे सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम में यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान,गोपाल खतारे,कृष्णा भुम्मरकर , मोहन देवड़े , रमेश निमजे , विकास सुनानिया , विजय नागले , दिलीप खातरकर , रंजीत सिरसाम , अजय चौधरी , धर्मेन्द्र चौहान , लोकेश शर्मा , सुभाष माडेकर , संजय गुलबाके , संदीप पवार आदि उपस्थित थे।
0 Comments