अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा जिला के तहसील अमरवाड़ा के पास ग्राम जमुनिया में हुए निर्मम हत्या कांड के आरोपियों को फांसी दिलवाने एवं इस घटना के दोषियों का केस नहीं लड़ने के विषय में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और बताया कि ग्राम जमुनिया में 3 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निवेदन भी किया कि इस घटना के दोषियों को तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलवाई जाए और हमारे जिले का कोई भी अधिवक्ता इस घटना के आरोपियों को बचाने हेतु इनके केस की पैरवी ना करें ताकि ऐसे दरिंदों को एक सबक मिल सके इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इन सभी बातों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर समीर दुबे ,इंद्रजीत पटेल एवं सभी विद्यार्थी परिषद के छात्र उपस्थिति थे।
Tags
chhindwada