60 मजदूरों के परीवारो को एक माह का अनाज किराना सामग्री वितरित की | 50 majduro ke parivaro ko ek maha ka anaj kirana samagri vitrit ki

60 मजदूरों के परीवारो को एक माह का अनाज किराना सामग्री वितरित की

60 मजदूरों के परीवारो को एक माह का अनाज किराना सामग्री वितरित की

निवाली (सुनील सोनी)  - कोरोना अपेक्षा के चलते शहरो से गांवों में अपने घर पहुंचे मजदूरों को सामाजिक संस्थाओं का एक साझा मंच मध्यांचल फोरम मध्य प्रदेश एवं नवजीवन सेंधवा सर्वोदया मध्य प्रदेश के सदस्यों ने ग्राम कुसम्या 20 नानी झरी 25एवं तलाव 15 इस तरह चयनित \n\n60 से अधिक परिवार जो घर वापसी की मार झेल रहे हैं उन्हें राहत सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्राम को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित करने का छोटा सा प्रयास कर आत्मनिर्भर ग्राम की ओर एक कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति जन जागृति अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस महामारी से बचाव के तरीके 2 गज की दूरी मुंह पर मास्क बार-बार हाथ सफाई ग्राम में राहत सामग्री बांटने पहुंचने निवाली के सामाजिक कार्यकर्ता कस्तूरबा आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा राजेंद्र भाई शर्मा अविचल शर्मा पवन शर्मा आदि उपस्थित थेनिवाली,10 जुलाई शुक्रवार (सुनील सोनी) कोरोना अपेक्षा के चलते शहरो से गांवों में अपने घर पहुंचे मजदूरों को सामाजिक संस्थाओं का एक साझा मंच मध्यांचल फोरम मध्य प्रदेश एवं नवजीवन सेंधवा सर्वोदया मध्य प्रदेश के सदस्यों ने ग्राम कुसम्या 20 नानी झरी 25एवं तलाव 15 इस तरह चयनित 

60 से अधिक परिवार जो घर वापसी की मार झेल रहे हैं उन्हें राहत सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्राम को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित करने का छोटा सा प्रयास कर आत्मनिर्भर ग्राम की ओर एक कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति जन जागृति अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस महामारी से बचाव के तरीके 2 गज की दूरी मुंह पर मास्क बार-बार हाथ सफाई ग्राम में राहत सामग्री बांटने पहुंचने निवाली के सामाजिक कार्यकर्ता कस्तूरबा आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा राजेंद्र भाई शर्मा अविचल शर्मा पवन शर्मा आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post