10 वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी को रिश्तेदार बनकर पतासाजी कर पकड़ा | 10 varsh se farar germyadi warranty ko rishtedaar bankar

10 वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी को रिश्तेदार बनकर पतासाजी कर पकड़ा

10 वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी को रिश्तेदार बनकर पतासाजी कर पकड़ा

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
                             आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड करायी जा रही है।
                         थाना अधारताल मंेे पवन कुमार पाण्डे निवासी शांति नगर गोहलपुर के विरूद्ध वर्ष 2004 में अपराध क्रमंाक 240/04 धारा 279,337,338,304ए भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जमानत पश्चात पवन कुमार पाण्डे, तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था जिस पर मान्नीय न्यायालय द्वारा दिसम्बर 2010 में पवन पाण्डे का गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था,  शांति नगर स्थित घर पर पतासाजी करने पर भाई एवं माॅ के द्वारा बताया जाता था कि पता नहीं परिवार को कहाॅ लेकर चला गया है।
थाना अधारताल मे पदस्थ आरक्षक विश्वजीत गौतम, सैनिक रामलाल सेन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान शांति नगर में पवन कुमार पाण्डे के घर के आसपास पतासाजी की गयी तो, ज्ञात हुआ कि पवन पाण्डे का लड़का आर.टी.ओ. आफिस के पास पान का ठेला लगाता है। यह जानकारी लगते ही आरक्षक विश्वजीत एवं रामलाल के द्वारा आर.टी.ओ. आफिस के पास पतासाजी की गयी तो एक पान के ठेले पर पाण्डे पान कार्नर प्रोपराईटर राहुल लिखा हुआ था, आसपास दुकान लगाने वालेा से यह बताते हुये कि  हम लोग पान ठेले वाले के रिश्तेदार हैं, घर जाना है, तो पता चला कि करमेता मे बन रही नई पानी की टंकी के पास किराये से रहता है, यह जानकारी लगते ही बताये हुये पते पर पतासाजी करते हुये पवन कुमार पाण्डे उम्र 50 वर्ष जो कि वर्तमान मे लोकल ट्रक चलाता है, को आज दिनाॅक 16-7-2020 को पकड़ा गया है। थाने मे विगत 10 वर्षो से लंबित गैर म्यादी वारंट मे गिरफ्तार कर पवन कुमार पाण्डे को दिनाॅक 17-7-2020 को मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post