5 कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद प्रशासन हुवा सख्त
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर में सोमवार को 5 कोरोना पाजेटिव आने के बाद प्रशासन हुवा सख्त। आज सुबह से ही नगर में राजस्व अमले ने मैदान सभाला ओर तहसीलदार राजेश कोचले के नेतृत्व में पूरे बाजार में माइक से अलाउंस मेन्ट कर दुकानदारों के साथ आम जनता को मास्क पहनने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार बगेर मास्क के पाया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी एव बगेर मास्क के किसी ग्राहक को समान नही देवे पूरे नगर में तहसीलदार महोदय ने दुकान दार एव ग्राहकों को सोशल डिस्टेनिग के पालन करने के निर्देश दिए कूछ लोग बगेर मास्क के मिले जिन्हें खुले आम दंड बैठक लगाकर दंड दिया गयातहसीलदार महोदय ने बताया कि आगे भी चालनी कार्यवाही जारी रहेगी।
0 Comments