विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत देयक सुधार शिविरों में 496 शिकायतों का निराकरण किया गया | Vidhyut vitran company dvara vidhyut deyak sudhar shiviro

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत देयक सुधार शिविरों में 496 शिकायतों का निराकरण किया गया

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत देयक सुधार शिविरों में 496 शिकायतों का निराकरण किया गया

रतलाम (संदीप बरबेटा) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत देयक सुधार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
 3 जुलाई तक जिले में रतलाम सहित 10 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर 496 शिकायतों का सकारात्मक रूप से निराकरण किया गया है।
अब तक लगाए गए शिविरों में प्रक्रियाधीन शिकायतों की संख्या 75 है।
 6 शिकायतें ऐसी है जिनका नियमानुसार निराकरण नहीं किया जा सकेगा। विद्युत देयको संबंधी 428 शिकायतें 2 दिनों में प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा मीटर संबंधी 19 शिकायतें मिली है। 

जिले में 2 जुलाई से शिविर आरंभ किए गए हैं। 2 तथा 3 जुलाई में कुल मिलाकर 581 शिकायतें प्राप्त हुई है।

4 जुलाई को जिले के आलोट में, पिपलिया सिसोदिया, सुखेड़ा, रिंगनोद, बिरमावल, बिलपांक तथा रतलाम में विधायक सभाग्रह बड़बड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post