निवाली में कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 4 पॉजिटिव
निवाली (सुनील सोनी) - निवाली में कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 4 पॉजिटिव अभी तक कोरोना से क्षेत्र सुरक्षित था
महाराष्ट्र के रास्ते मध्यप्रदेश के निवाली पहुंचा
डेढ़ महीने पहले गुमडीया मे मिले थे 2पाजेटीव पति-पत्नी
बेपरवाह होकर नागरिक नहीं कर रहे हैं कोरोना गाईड लाईन का पालन लापरवाही भारी पड़ सकती है
शंकास्पद मरीजों को कोरोनटाईन के लिए बने वार्ड में भर्ती नहीं किया जाता
शंका वाले मरीज घुमते हैं खुले आम
प्रशासन को दिखाना पड़ेगा सख्ती
मुनिया कालोनी व पिता कालोनी में बनाया कोनटोंमेंट क्षेत्र
चार में से एक का दो दिन पहले से चल रहा है इंदौर में ईलाज
मंगलवार को एक महीला को भेजा बड़वानी
दो पुरुषों को आज बुधवार को भेजा सेंधवा के जामली कोरोना सेंटर।
Tags
badwani