बिल माफ ना करने पर भड़की जनता सोशल डिफेंस की उड़ाई धज्जियां | Bill maaf na karne pr bhadki janta social defence ki udai dhajjiya

बिल माफ ना करने पर भड़की जनता सोशल डिफेंस की उड़ाई धज्जियां

शिवराज सिंह की सरकार के बाद जनता हो रही है बहुत परेशान बिजली के बिल माफ करने की बात बोलकर खुश शिवराज सिंह चौहान भूल गए अपनी बातों को जनता खुद उतरी है मैदान में और शिवराज सिंह के खिलाफ


(रोशन पंकज) - उज्जैन विद्युत विभाग के अधिकारियो की मन मानी चरम सीमा पर उल्लेखनीय है की वर्तमान मे जनता को लॉकडाउन का कड़वा दंश झेलना पड़ा था जिसके कारण हर एक परिवार की अर्थ व्यवस्था बिगड़ गई है एसे मे वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह आश्वासन दिया था की जनता को सभी प्रकार की सहुलियत प्रदान की जायेगी।ताकी जनता की जीवन रुपी गाड़ी पुन:पटरी पर दौड़ सके ।ओर इसी क्रम मे विद्युत उपभोक्ताओ को विभिन्न रियायते देने के आश्वासन दिये गए थे।


किन्तु इसके विपरित जनता को परेशान किया जा रहा है।उन्हे अपनी मनमर्जी के बिल थमाए जा रहे है ,अधिकारी अपने पद के पावर का दुरुपयोग कर शासन की योजनाओ को पलिता लगा रहे है,ओर सरकार की छवि को धूमिल कर आम जनता को भारी भरकम बिल भेजकर जनता कों मानसिक एवं आर्थिक रुप से परेशान किया जा रहा है।

जब हमारि आजतक 24 की टीम वहा सच्चाई जानने पहुची तो मिडिया कर्मियो को देखकर अधिकारी नदारद हो गए।ओर जब उनसे इस विषय पर चर्चा करनी चाही तो उपर से आदेश का हवाला देकर चलते बने।

Post a Comment

0 Comments