34 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
मृतक कैंसर पीड़ित था बीमारी से था परेशान
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के छोटा तालाब मैं एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि असहनीय पीड़ा के चलते कि आत्महत्या आटो चलाकर परिवार की जीविका चलाने वाला नगर के वार्ड क्रमांक 30 पुराना छापाखाना मे रहने वाले दीपेश पिता लखन लाल सोनी उम्र 34 वर्ष ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या की मृतक की बहन ओर जीजा ने बताया कि कैंसर से पीड़ित दीपेश को इलाज भी कराया लेकिन गले मे तीव्र दर्द होने से उसे गर्दन घूमाने मे तकलीफ बढ़ गई। मृतक के परिवार मे पत्नी ओर एक पुत्र का समावेश है छोटा तालाब के मछुआरे एवं स्थानीय लोगों द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला गया एवं पुलिस को सूचित किया गया।
Tags
chhindwada