34 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या | 34 varshiy yuvak talab main kudkar ki atmhatya

34 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या

मृतक कैंसर पीड़ित था बीमारी से था परेशान

34 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के छोटा तालाब मैं एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि  असहनीय पीड़ा के चलते कि आत्महत्या आटो चलाकर परिवार की जीविका चलाने वाला नगर के वार्ड क्रमांक 30 पुराना छापाखाना मे रहने वाले दीपेश पिता लखन लाल सोनी उम्र 34 वर्ष ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या की मृतक की बहन ओर जीजा ने बताया कि कैंसर से पीड़ित दीपेश को इलाज भी कराया लेकिन गले मे तीव्र दर्द होने से उसे गर्दन घूमाने मे तकलीफ बढ़ गई। मृतक के परिवार मे पत्नी ओर एक पुत्र का समावेश है छोटा तालाब के मछुआरे एवं स्थानीय लोगों द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला गया एवं पुलिस को सूचित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post