मास्क नहीं पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 320 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में बन्द किया | Mask nhi pahenne wale va social distancing ka palan nhi krne wale 320

मास्क नहीं पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 320 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में बन्द किया

मास्क नहीं पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 320 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में बन्द किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें देवासगेट स्थित अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया है। दोपहर 2 बजे तक ऐसे 320 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में विभिन्न कोरोना स्क्वाड टीम एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पहुंचाया गया। एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी उल्लंघनकर्ताओं को दो से तीन घंटे अस्थाई जेल में रखकर उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से सशुल्क मास्क उपलब्ध करवाये गये एवं एडीएम, एएसपी श्री रूपेश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप शिवा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा शपथ दिलवाई गई कि वे भविष्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क पहनेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और समाज के अन्य लोगों को नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करेंगे।

मास्क नहीं पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 320 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में बन्द किया

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर द्वारा दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के तहत विगत दिवस आदेश जारी कर उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी रहवासियों को घरों से निकलने पर मास्क अथवा गमछा पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह सभी व्यक्तियों व व्यापारियों को घरों, कॉलोनियों, हाट बाजार आदि स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News