सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 जुलाई को फीवर क्लीनिक कैंप का आयोजन
सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जाँच आवश्यक रूप से करवाने हेतु प्रोत्साहित करें-कलेक्टर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सम्माननीय समस्त नगरवासियों को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार शाहपुर में एक बार पुनः फीवर क्लीनिक कैंप का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2020 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर मे किया जा रहा है। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच, उपचार, दवाइयां एवं कोविड-19 सैंपल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
अतः फीवर क्लीनिक कैंप में सर्दी ,खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर शिविर का लाभ अवश्य रूप से लेवे तथा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। आयोजित फीवर क्लीनिक कैंप में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार निर्देशित किया गया है कि शाहपुर स्तर के फील्ड कर्मचारी (आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर) संभावित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर लेकर आये एवं उपचार में मदद् करें।
Tags
burhanpur