औद्योगिक क्षेत्र फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में कार्य करने वाले 26 वर्षीय कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव | Adhyogik shetr fertilizer main kary krne wale 26 varshiy karmchari

औद्योगिक क्षेत्र फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में कार्य करने वाले 26 वर्षीय कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

औद्योगिक क्षेत्र फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में कार्य करने वाले 26 वर्षीय कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव कैस रिपोर्ट आने से नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हड़कम्म मंच गया था कि बुधवार को फिर मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में कार्य करने वाले 26 वर्षीय कर्मचारी भी निकला कोरोना पॉजिटिव,अब मेघनगर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है हम आप को बतादे की मेघनगर विकाश खण्ड में चार कन्टेंमेन झोन बनाये गये हैं जिसमे खबर लिखने जाने तक 54 व्यक्तियों को सूची बद किया गया है जिसमे 18 लोगो की कोरोना जांच सेम्पल लिए गए हैं और 20 संदिग्ध लोगो को मेघनगर के फुटतालाब में आईटीआई भवन में कोरन्टीन किया गया । बुधवार को आया कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट स्वाब सैम्पल 21 जुलाई को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लिया गया था,मरीज की संदिग्ध हालत देखकर मरीज को झाबुआ आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया था . मरीज कोलकाता से मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहा कर्मचारी हैं ! मेघनगर बी.एम.ओ.डॉ सेलेक्षी वर्मा ने की पुष्टि...सूत्र बताते हैं कि जो फेक्ट्री एरिया में कार्य करने वाला कर्मचारी जिले के सबसे बड़े मेघनगर में स्थित निजी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने पहुँचा था अब देखना है कि कोरोना संक्रमण का कहर किस तरह से देखने को मिलेगा ।

Post a Comment

0 Comments