विधायक पर हुई एफ.आई.आर. दर्ज
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले में सियासी पारा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है देशभर में एक तरफ कोरोना महामारी से आमजन परेशान है तो दूसरी ओर जिले में राजनीतिक नूरा कुश्ती। कासेल नजर आने लगा जी हां हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया की जिनके खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 288 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के आदिवासी नेता ओर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के खिलाफ अलीराजपुर जिले के बोरी थाने मे एफआईआर दर्ज .. झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के अंतग॔त आता है अलीराजपुर जिले का बोरी इलाका भूरिया पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप .. 13 जुलाई को भूरिया ने अपने समथ॔को के साथ किया था 22 करोड के स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन.. बोरी थाने पर बुधवार देर रात दर्ज हुई एफआईआर .. आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के आरोप मे जोबट की तहसीलदार वंदना किराड़े ने दर्ज करवाया मामला ..कांतिलाल भूरिया के अलावा उनके साथ मोजूद कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बनाऐ गये सह आरोपी । बाहर हाल उक्त प्रकरण में किसको कितना लाभ मिलेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन कांग्रेस को एक बार फिर से बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है।
Tags
jhabua