रतलाम मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे | Ratlam medical college se 22 marij swasthya hokar apne ghar lote

रतलाम मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे

रतलाम मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से मंगलवार को राहत की बड़ी खबर रतलाम तथा अन्य स्थानों के 22 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर मंगलवार को अपने घर पहुंचे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित  डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा  वास्कले तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था आज आलोट के कायस्थ मोहल्ले के 8 रतलाम की पीएनटी कॉलोनी के तीन राजस्व कॉलोनी के दो अरिहंत परिसर पटेल कॉलोनी गणेश नगर राजीव नगर अशोक नगर के एक एक पेशेंट तथा जावरा के मुगलपुरा शाहदरा दिल्ली एवं सांवेर रोड इंदौर के भी एक एक पेशेंट डिस्चार्ज हुए आज दोपहर तक शेष एक्टिव पॉजिटिव भर्ती मरीज संख्या 46।

Post a Comment

Previous Post Next Post