प्रदेश में 20,000 के पार पहुंची संक्रमितो की संख्या, भोपाल में 135 नए केस, गांव तक पहुंचा कोरोना | Pradesh main 20000 ke par pahuchi sankrmito ki sankya

प्रदेश में 20,000 के पार पहुंची संक्रमितो की संख्या, भोपाल में 135 नए केस, गांव तक पहुंचा कोरोना 

पड़ोसी मुल्क में  बसना चाहता था प्यारे खुफिया एजेंसियां जुटा रही सबूत


भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण से  बाहर हो रहा है गुरुवार को  पाजी टू मरीजों की संख्या 20378 पर पहुंच गई पिछले 24 घंटे में 735 नए केस सामने आए ग्वालियर में सबसे ज्यादा 162 कि इसकी पुष्टि हुई भोपाल में 135 इंदौर में 129 और जबलपुर में 37 संक्रमित मिले प्रदेश में संक्रमण की दर 3.4 से बढ़कर 5.8 पर पहुंच गई है जोकि चिंताजनक है इसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और तो और इलाज कराने की बजाय भाग रहे हैं कोरोना  बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 7 मौतें भी दर्ज की गई राहत यह है कि 219 मरीज स्वस्थ हुए 5562 एक्टिव  केस है 

पड़ोसी मुल्क में बसना चाहता था प्यारे खुफिया  एजेंसी  जुटा रही सबूत

  यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को एसआईटी टीम गुरुवार दोपहर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल लाइव एसआईटी को कि को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था प्यारे मियां देश छोड़कर पड़ोसी मुल्क में शरण लेने की तैयारी कर चुका है इस पर श्रीनगर पुलिस को अलर्ट किया और उसे गिरफ्तार किया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया केंद्रीय जांच एजेंसी से प्यारे मियां के मामले में जानकारी मांगी है कश्मीर और पड़ोसी मुल्कों से कनेक्शन की जांच कर रहे हैं भोपाल लाने की बात  प्यारे मियां को कंट्रोल रूम ले जाया गया आरोपी  को ट्रांजिस्ट  रिमांड 19 जुलाई तक मिली है प्यारी मियां की बेटी ने कोट पहुंचकर मीडिया से कहा उसके पिता को  राजनीतिक दुश्मनी की वजह से फंसाया जा रहा है

 अखबार का दफ्तर खाली करा जड़ा ताला

  प्रोफ़ेसर कॉलोनी स्थित प्यारे मियां के अखबार दैनिक अबकार का कार्यालय रात में खाली करा लिया गया अखबार का पंजीयन निरस्त करने कलेक्टर अविनाश लवानिया  ने दिल्ली स्थित पंजीयन कार्यालय के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा है

Post a Comment

Previous Post Next Post