उतावली नदी में बाढ़ आने से 2 युवक बह गए, पुलिस और गोताखोर करती रही सर्चिंग | Utavli nadi main baad ane se 2 yuvak bah gaye

उतावली नदी में बाढ़ आने से 2 युवक बह गए, पुलिस और गोताखोर करती रही सर्चिंग

उतावली नदी में बाढ़ आने से 2 युवक बह गए, पुलिस और गोताखोर करती रही सर्चिंग

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घटना सांडस खुर्द के उतावली नदी की है, जहां नदी में अचानक आई बाढ़ में दो युवक बह गए। जबकि दो युवकों को आस-पास खड़े लोगों के द्वारा बचा लिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक अभी तक नदी की बाढ़ में बहे युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। देर शाम से पुलिस और गोताखोरों की सर्चिंग लगातार चल रही है, लेकिन युवकों का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है।

उतावली नदी में बाढ़ आने से 2 युवक बह गए, पुलिस और गोताखोर करती रही सर्चिंग

शिकारपुरा थाना एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि गांव के पास से उतावली नदी बहती है, जहां नदी पर स्टॉप डेम बना है। आज तेज बारिश से उतावली नदी में जलस्तर बढ़ने लगा। जलस्तर बढ़ने लगा तो गांव के चार युवक अरुण बंजारा, अशोक बंजारा, शिवदास बंजारा, महेश बंजारा स्टॉप डैम पर पानी देखने के लिए चले गए। जब चारों युवक नदी में उतरे तो अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में अरुण और अशोक बह गए, इस दौरान शिवदास और महेश को तैराकों ने बचा लिया। दोनों युवकों के बह जाने के बाद से परिजन सदमें में हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post