नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन एसेसमेंट लेने की ट्रेनिंग संपन्न
थांदला (कादर शेख) - देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते सब तरफ लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन होने की वजह से एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसी में नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ 2 में यहां अध्यनरत बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस के द्वारा नए एकेडमिक सेशन शुरू हो गए हैं,यह जानकारी विद्यालय प्राचार्य नन्हेलाल झरिया ने बताया। उन्होंने बताया कि एनएलआई पूरी ओडिशा द्वारा यहां के संतोष चौरसिया पीजीटी केमेस्ट्री को मास्टर ट्रेनर नियुक्त करके ट्रेनिंग दिया गया जिन्होंने यहां के समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन एसेसमेंट टूल्स पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है। इस संबंध में मास्टर ट्रेनर चौरसिया ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा ऑनलाइन क्लास के बाद बच्चों ने पढ़ाए गए विषय वस्तु को कितना सीखा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए नवोदय के समस्त शिक्षकों को गूगल फॉर्म्स, कहूट, होटपोटेटो, और अन्य ऑनलाइन एसेसमेंट टूल्स के बारे में सिखाया गया ताकि यहां अध्ययन करने वाले बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का ज्ञान हो सके और उसी के अनुरूप उन्हें आगे ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया जा सके।
Tags
jhabua