राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित | Rashtriya shikshak samman ke liye online avedan 11 july

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई, 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे। 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन, नामांकन एवं चयन की प्रक्रिया 17 अगस्त तक पूर्ण की जायेगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट ढूूू.उीतक.हवअ.पदझ पर शिक्षकों अथवा संस्था प्रमुख सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला अथवा क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की शार्ट लिस्टिंग और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य अथवा संगठन चयन समिति को 12 से 21 जुलाई तक शार्ट लिस्ट किया जायेगा। राज्य अथवा संगठन चयन समिति की शार्ट लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 22 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी को भेजी जायेगी। चयन के लिये शार्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक सूचित किया जायेगा। राष्ट्रीय जूरी 6 से 14 अगस्त तक उम्मीदवारों का चयन कर 14 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के अनुमोदन के बाद 16 एवं 17 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जायेगा और 5 सितम्बर, 2020 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News