आपसी रंजिश को लेकर मारपीट कर गम्भीर चोटें पहुंचाने वाले पांचो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी गोराबाजार में आज दिनाॅक 17-7-2020 की रात्रि में दीपक मलिक उम्र 29 वर्ष निवासी डुमार चैक बिलहरी गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कुछ दिन पूर्व उसके भाई नीरज मलिक का प्रवीण ग्रावकर से झगडा हुआ था। रात 9-30 बजे दुकान बंद कर घर आया था, करीब 11-30 बजे घर मे पत्थर चलने की आवाज आयी तो बाहर निकलकर देखा तो राजदीप चावरे अपने घर मे तलवार रखा था, राजदीप चावरे उसे देखकर गालीगलौज करने लगा, तथा राजदीप ने हत्या करने की नीयत से तलवार से उस पर हमला कर सिर मे चोट पहुंचा दी, भाई अमित मलिक, संजय मलिक एवं चाची रेखा ने बीच बचाव किया तो विजय कुमार चावरे, मुकेश चावरे, शनि चावरे, तारा यादव, ने गालीगलौज कर लाठी से हमला कर सभी के हाथ पैरो में चोटे पहुंचा दी, तथा सभी डुमार चैक मे ,खडी गणेश स्वामी की ईनोवा कार मे तोडफोड करते हुये भाग गये। तारा यादव उसे जाति गत रूप से अपमानित कर रहा था। राजदीप चावरे, विजय कुमार चावरे, मुकेश चावरे, शनि चावरे, तारा यादव, ने हत्या करने की नीयत से उसके एवं उसके भाईयो तथा चाची के साथ मारपीट की है। रिपोर्ट पर धारा 308, 323, 294, 506, 427, 34 भादवि 3(2) व्ही एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्री आर.डी.भारद्वाज नगर पुलिस अधीक्षक ओमती के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गोरा बाजार श्री सहदेव साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई l गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये राजदीप चावरे उम्र 26 वर्ष , विजय कुमार चावरे उम्र 55 वर्ष, मुकेश चावरे उम्र 57 वर्ष, शनि चावरे उम्र 22 वर्ष, तारा यादव उम्र 25 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
Tags
jabalpur