विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंशन एसोसियन ने लगाए पौधे | Vishv paryavaran divas pr pension association ne lagaye podhe

विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंशन एसोसियन ने लगाए पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंशन एसोसियन ने लगाए पौधे

आमला (रोहित दुबे) - विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंशन असोसियन के सदस्यों ने पौधे रोपण किये ।जिसमे पंजाब नेशनल शाखा के प्रबंधक श्री धाकड़ ,संगीता बिरोले सहायक प्रबंधक ,रेल चेंकिंग स्टाफ से जी आर तायवड़े सी टी आई  ,पवन मिश्रा,पेंशन असोसियन के रामप्रसाद पवार ,श्री ढाफने सहित रेल कर्मचारी व रिटायर्ड रेल कर्मचारी व  अन्य सदस्य मौजूद थे ।रेलवे पेंशन असोसियन ने पर्यावरण की स्वच्छता ,सुरक्षा जागरूकता हेतु अभियान का भी शुभारम्भ किया।शहर की रेलवे कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया ।पेंशन असोसियन के रामप्रसाद पवार ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को जीवित रखने पौधे लगाना आवस्यक है पौधे की सही देखवाल जरूरी है ।पौधे से पेड़ बनते है और पेड़ पर्यावरण की जान है।श्री पवार ने शहर वासियों से अपील की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी एक एक पौधा लगाए और उसकी देखवाल करे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post