वाहन में बेच रहे फल सब्जी परिवार के भरण-पोषण के लिए बनाया जरिया | Vahan main bech rhe fal sabji parivar ke bharan poshan

वाहन में बेच रहे फल सब्जी परिवार के भरण-पोषण के लिए बनाया जरिया 

वाहन में बेच रहे फल सब्जी परिवार के भरण-पोषण के लिए बनाया जरिया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लॉकडाउन के दौरान नगर के हाट बाजारों में दुकान लगाने वाले तथा दो समय की रोटी प्रतिदिन कमा कर खाने वाले उन सब्जी विक्रेताओं पर दिक्कत आ गई जो इसी  रोजगार से अपना भरण-पोषण करते हैं अब यही सब्जी विक्रेताओं ने नया तरीका अपनाकर अपना धंधा पुनः शुरू किया है चित्र में आप देख रहे हैं एक वाहन में स्थाई सब्जी के अनुसार लगने वाली दुकान को लगाया गया है जो आसपास के गांव कालोनियों में जाकर सब्जी का विक्रय कर रहे हैं सब्जी विक्रेता ने बताया कि अभी कहीं से कहीं तक भी बाजार शुरू होने की उम्मीद दिखाई नहीं देती है ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया था इसलिए वाहन में गांव गांव जाकर सब्जी बेच रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post