स्वस्थ होकर लौटेगे पॉजिटिव धामनोद के लिए राहत भरी खबर
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के सुन्दरेल फाटे पर स्थित एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे तब से लेकर अभी तक वह छेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया हुआ है ऐसा ही कंटेनमेंट एरिया पूर्व में भी जवाहर मार्ग और एक कॉलोनी को कर दिया गया था जहां व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था बाद उसकी इंदौर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तब से लेकर अब तक प्रशासन सतर्क है अब धामनोद के लिए यह राहत भरी खबर यह है कि जो तीन पॉजिटिव
सुंदरेल फाटे क्षेत्र के पाए गए थे वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटने की तैयारी में है लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी अब नगर में राहत है अब कंटेंटमेंट एरिया खोलने की बात पर नायब तहसीलदार सोनिका सिंह ने बताया कि नियमानुसार पॉजिटिव मिलने के बाद 21 दिन बाद ही कंटेनमेंट एरिया खोला जाता है वही बीएमओ महेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि जो पजेटिव थे वह स्वस्थ है हालाकि फिलहाल 40 लोगों की जांच रिपोर्ट आना और बाकी है जो अभी घर में कोरनटाइन किए गए हैं उनकी जांच भी रिपोर्ट अभी आना बाकी है हालांकि इनमें किसी को भी कोई वशेष संदिग्ध लक्षण नहीं दिख रहे है लेकिन नियम अनुसार इन्हें अपने घरों में रखा गया है इधर नगर में पुलिस प्रशासन और नगर परिषद की सख्ती के बाद कुछ दिन तो लोग मास्क लगाकर बाजार में घूमे अब जैसे ही रियायत मिली तो लोग वही पुराने ढर्रे पर आ गए बिंदास नगर में बिना मास्क लगाए लोग अब फिर घूमने लगे हैं जिन पर सख्ती की आवश्यकता है
Tags
dhar-nimad