स्वामीनारायण मंदिर परिसर में आज रथ यात्रा का आयोजन हुआ | Swaminarayan mandir parisar main aaj rath yatra ka ayojan hua

स्वामीनारायण मंदिर परिसर में आज रथ यात्रा का आयोजन हुआ

स्वामीनारायण मंदिर परिसर में आज रथ यात्रा का आयोजन हुआ

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सिलमपुरा स्थित स्वामिनारायण मंदिर में आज रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिस तरह भारतवर्ष में मनाए जाने वाले महोत्सवों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महत्वपुर्ण मानी जाती हैं, इसी के चलते भगवान जगन्नाथजी की रथ यात्रा की तर्ज पर ही स्वामिनारायण मंदिर में भी चांदी के रथ में विराजीत होकर भगवान की रथ यात्रा निकाली गई, यह चांदी का रथ वर्ष में केवल एक बार निकाली जाती हैं, भगवान श्रीकृष्ण को चांदी के रथ में बैठाकर लालपीले कपडे पहनाकर एक विशाल ध्वज जो कि कपिल ध्वज के नाम से जाना जाता हैं, लगाकर चांदी के घोडे और रथ को वर्ष में एक बार निकाला जाता हैं, यह रथ प्रत्येकवर्ष आषाढ मास के द्वितीय दिन निकाला जाता हैं, माना जाता है कि इस रथ यात्रा में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले को मोक्ष प्राप्त होता हैं, जो लोग जगन्नाथजी नहीं पंहुचते वे स्वामिनारायण मंदिर में पंहुचकर रथ यात्रा के दर्शन करते है, पौराणिक मान्यता है कि द्वारका में एक बार श्री सुभद्रा जी ने नगर देखना चाहा, तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें रथ पर बैठाकर नगर का भ्रमण कराया, इसी घटना की याद में हर साल तीनों देवों को रथ पर बैठाकर नगर के दर्शन कराए जाते हैं, तब से लेकर आज तक इसी प्रकार रथ यात्रा का आयोजन होता आ रहा है, वहीं देश में चल रहे कोरोना वायरस की महामारी के चलते स्वामिनारायण मंदिर में जो रथ यात्रा निकली वह केवल मंदिर परिसर में ही निकाली गई, चूंकि कोरोना के चलते नगर भ्रमण नहीं किया जा सकता था इसलिए मंदिर परिसर में ही भगवान को चांदी के रथ पर सवार किया गया तथा भक्तों को मोबाईल पर फेसबुक लाईव के माध्सम से लाईव दर्शन कराया गया, वहीं भगवान की आरती कर देश और बुरहानपुर को कोरोना मुक्ती के लिए प्रार्थना की गई, वहीं देश और दुनिया में फिर से स्थिती को नियंत्रित करने के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर कोठारी पी पी स्वामी, दिनेश भगत, मंदिर प्रवक्ता गोपाल देवकर उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News