स्थाई फरारी वारंटी गिरफ्तार
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला महोदय के नेतृत्व में स्थाई वारंटी ओके तलाशी अभियान में दिनांक 9- 6 -2020 को थाना थांदला के थाना प्रभारी श्री बाबूलाल मीणा के निर्देशन में स्थाई फरारी वारंटी आरोपी जाम सिंह पीता रुमाल वसुनिया उम्र 43वर्ष निवासी मेहंदी खेड़ा थाना कल्याणपुरा प्रकरण क्रमांक 116/08 धारा 395,397 भा द वी क्षेत्र में दबिश देकर 12 वर्षों से फेरारी को पकड़ कर विधिवत पंचनामा बनाकर गिरफ्तार किया उपरोक्त कार्य में चौकी प्रभारी नौगांवा उपनि रीक्षक रुकमणी अहिरवार स .उ. नी महावीर विश्वकर्मा आरक्षक 618अनिल परमार, 468 रूपेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
jhabua
