समस्या को सुनते ही सीएमओ भूरे ने तत्काल स्पीड ब्रेकर को हटवाया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - मंडी रोड पर बनी स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए मुसीबत बन गई थी क्योंकि जब लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की प्रशासन से दरखास्त की थी तो स्पीड ब्रेकर तो बनाई गई लेकिन अच्छी क्वालिटी की नहीं बन पाई जिससे आने जाने वाले राहगीर प्रतिदिन वहां पर गिर पड रहे थे ऐसा प्रतिदिन हो रहा था दो दिन पूर्व भी एक महिला दो पहिया वाहन पर बैठकर गुजर रही थी तभी अचानक स्पीड ब्रेकर पर गिर गई बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे अस्पताल तक पहुंचाया जैसे ही स्पीड ब्रेकर की गुणवत्ता हीन बनने की जानकारी सीएमओ बलराम भूरे तक पहुंची तो उन्होंने स्पीड ब्रेकर को वहां से हटवा दिया रहवासी दिनेश आगीवाल शैलेंद्र कुमार लड्डा राजा जैन मोहन राठौर आदि ने बताया कि सामने ठीक बनी स्पीड ब्रेकर पर आए दिन लोग परेशान हो रहे थे यह यह समस्या सीएमओ तक पहुंचाई जिस पर परिषद ने पहल कर स्पीड ब्रेकर को शनिवार के दिन हटवा दिया नगर परिषद में कार्यरत नरेंद्र गंगराडेकर ने नगर परिषद के अमले को मंडी रोड पर जेसीबी लेकर भेज बाद बनी हुई स्पीड ब्रेकर को हटा दिया गया अब स्पीड ब्रेकर हटने से आमजन में निजात है
Tags
dhar-nimad