सहायक यंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत करना पड़ा महंगा
पीड़ित सरपंच ने फिर लगाई न्याय की गुहार
आमला (रोहित दुबे) - भ्रस्टाचार की शिकायत करने के कारण एक सरपंच को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है ।सरपंच द्वारा अधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमिताओं गड़बडीयो की शिकायत पिछले कुछ महीनों पहले जनपद सी ई ओ को की गई लेकिन उन शिकायतो की जांच व दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के बजाए अब उल्टा शिकायतकर्ता सरपंच को प्रताड़ित किया जा रहा है ।जानकारी अनुसार ब्लाक की ग्राम पंचायत सोमलापुर में सरपंच रवि पंवार द्वारा उपयंत्री नितेश पानकर के खिलाफ जनपद सीईओ को लिखित शिकायत की है सरपंच रवि पंवार ने जनपद सीईओ संस्कार बावरिया को सौपे शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत द्वारा जो शासन से निर्मित कार्य मिले या करे उन्हें समय-समय पर उपयंत्रियों के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ने पूर्ण कर उनका कार्यों का मूल्यांकन कर उपयंत्री द्वारा सीसी वामा पुस्तिका उपयंत्री ने टैंकर को सीसी जारी करने हेतु दी गई थी लेकिन नितेश पाणिकर उपरोक्त सूची 9 कार्यों की सूची पूर्णता प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति 14 जनवरी को सरपंच को प्रदाय की लेकिन इस की माप पुस्तिका अभी तक नितेश पालिका द्वारा नहीं दी गई है सरपंच रवि पवार ने बताया कि उपयंत्री नितेश बनकर से कई बार दस्तावेज की मांग की है लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर पढ़कर द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए है।
मनरेगा में किया भृष्टाचार की हो जांच
सोमलापुर सरपंच रवि पवार ने सीईओ को की शिकायत में प्रभार सहायक यंत्री मनरेगा द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया जिसकी जांच मेरे समक्ष जांच दल द्वारा की जाए उन्होंने आवेदन में बताया कि मनरेगा में सहायक यंत्री द्वारा वेरीफाई किए एवं भुगतान किए गए बिलों एवं कार्य स्थल निरीक्षण की जांच की जाए बिना उपयंत्री के हस्ताक्षर केसीसी जारी और ऑनलाइन से वर्क कोड हटाया गया है जिस की भी जांच की जाए 14 वित्त परफारमेंस ग्रांट के तहत वेस्टमेंट बढ़ाकर दिया गया मनरेगा सुदूर सड़क पुल रफ्ता चेक डैम मनरेगा से बने स्थलों बिलों की जांच की जाए सरपंच रवि पवार ने बताया कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु आज तक कोई जांच यह समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Tags
dhar-nimad
